---Advertisement---

Madhepura:हर्ष वर्धन सिंह राठौर बने एआईवाईएफ जिला संयोजक

Madhepura:वाम युवा संगठन एआईवाईएफ मधेपुरा की बैठक बिजली बोर्ड समीप संगठन के जिला कार्यालय में संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्व प्रथम हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने जिले में सांगठनिक स्थित और गतिविधि को रखा।बैठक में आए प्रस्ताव के आलोक में जिला परिषद को भंग करते हुए सात सदस्यीय संयोजन कमिटी का गठन किया गया और फिर सर्वसम्मति से निवर्तमान जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर को अगले जिला सम्मेलन तक जिला संयोजक चुना गया।बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित एआईवाईएफ के प्रांतीय नेता संजय कुमार ने कहा कि देश में युवाओं का सबसे पुराना संगठन एआईवाईएफ स्थापना काल से युवाओं के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ले संघर्षरत रहा है।आज देश में एक साजिश के तहत युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है।अगले वर्ष फरवरी में एआईवाईएफ बिहार का राज्य सम्मेलन प्रस्तावित है इसी कड़ी में विभिन्न जिलों में नए सिरे से संगठन के सम्मेलन के दौरे पर निकले हैं।मधेपुरा संगठन का एक मजबूत जिला है यहां से संगठन को बड़ी उम्मीद है। वरीय सीपीआई व प्रांतीय किसान नेता कामरेड रमन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि एक ओर जहां भारत दुनिया का सबसे युवा देश है वहीं सिस्टम की लापरवाही के कारण दूसरी तरफ सबसे ज्यादा युवाओं का भविष्य यहीं अंधकारमय है।ऐसे में बिहार में हो रहा एआईवाईएफ राज्य सम्मेलन और मधेपुरा में हो रहा जिला सम्मेलन युवाओं के हित को धारदार संघर्ष से जोड़ेगा इसकी उम्मीद प्रबल हो गई है।उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मेलन संगठन की धार तेज करने और नया नेतृत्व प्रदान करने वाला साबित होगा। एआईवाईएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि मधेपुरा जिला सम्मेलन यादगार होगा । इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी,व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और मजबूत नेतृत्व सम्मेलन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नव निर्वाचित जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि संयोजन कमिटी की पहली प्राथमिकता हर स्तर पर दुरुस्त जिला सम्मेलन होगा इसको लेकर संवाद,सदस्यता,संगोष्ठी को तेज किया जाएगा।इस कर्म में संगठन के पुराने साथियों को भी जोड़ा जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त सचिव बूटीश स्वर्णकार,राहुल कुमार,अंकुश कुमार,राम कृष्ण कुमार ,प्रकाश,सुमित आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version