Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:जिला क्रिकेट लीग में साहुगढ़ क्रिकेट क्लब ने स्टेडियम क्रिकेट क्लब को 32 रन से हराया

Madhepura (प्रेस विज्ञप्ति):- आज 17वा लीग मैच साहुगढ़ क्रिकेट क्लब और स्टेडियम  क्रिकेट क्लब  के बीच मैच खेला गया जिसमें साहुगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साहुगढ़ की टीम ने 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए , साहुगढ़ क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव राज 109 रन और प्रशांत 13  रन बनाए।स्टेडियम  क्रिकेट क्लब की ओर से हिमांशु 4 विकेट, आरव 4 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम  क्रिकेट क्लब की टीम ने 23 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 126 रन ही बना  पाई ,स्टेडियम क्रिकेट क्लब की ओर से अयान ने 31 रन और हेमंत ने 23 रन,शेखर 13 रन का योगदान दिया , साहुगढ़  क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव 3 विकेट ,एहसान 2 विकेट,शमशेर 2 विकेट लिए ।

इस तरह से साहुगढ़ क्रिकेट क्लब  की टीम ने 32 रन से इस मैच को जीता।

आज का निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोर के रूप में विसनाथ थे।सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच अजहर इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्रिकेट क्लब  के बीच खेला जाएगा।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,पूर्व सचिव अमित कुमार आनद, आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post