---Advertisement---

Madhepura:ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल – आरसेटी में जीविका दीदियों के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

madhepura:भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मधेपुरा में जीविका स्वयं सहायता समूह की 32 दीदियों के लिए ब्यूटी पार्लर विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन आदरणीय उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल बसाक एवं जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्री नील कमल चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल बसाक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जैसे रोजगारपरक एवं उपयोगी कौशल का प्रशिक्षण देने से उनको स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागी दीदियों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि भविष्य में वे आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षक को गुणवत्तापूर्ण एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया। जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्री नील कमल चौधरी ने बताया कि यह 35 दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी प्रतिभागी दीदियाँ ब्यूटी पार्लर संचालन का कार्य कुशलतापूर्वक कर सकेंगी, जिससे उनके परिवार की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिभागियों के व्यवसाय के बेहतर संचालन हेतु आरसेटी द्वारा आगामी दो वर्षों तक सभी को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी श्री राजन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सिद्धार्थ राय, श्री रॉबिन कुमार एवं आरसेटी के अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version