Madhepura:जिला के चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत निवासी मोहम्मद सिराज की पुत्री कहकशा परवीन का बिहार क्रिकेट संघ की ओर से महिला क्रिकेट अंडर-19 t20 टूर्नामेंट के लिए चयन की सूचना मिलते ही गांव में खुशी की माहौल छा गया है कहकशा परवीन पिछले कई वर्षों से मधेपुरा जिला के बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के सदस्य के रूप में लगातार खेलती रही है इसके पूर्व इसका चयन बालिका का अंडर- 15 में चयन हुआ था वह फास्ट बॉलर की भूमिका में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना रही है बीएन मंडल स्पोर्ट एकेडमी के ओनर ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर दिया गया है मधेपुरा के कहकशा परवीन का भी चयन किया गया है मधेपुरा की बेटी क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे, गौरीशंकर टुनटुन ने कहा कि मधेपुरा जिला क्रिकेट के प्रथम महिला खिलाड़ी बनी कहकशा परवीन अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
उनमें क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि और कड़ी मेहनत का जज्बा है उन्होंने उम्मीद जताया है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने प्रखंड जिले और राज्य का नाम रोशन करेगी, कहकशा परवीन के पिता मोहम्मद सिराज ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमानत टोला में नवीं कि छात्रा है और बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना रही है।
सम्बंधित ख़बरें




