Madhepura:नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं-14/15 में मुख्य सड़क पर अपने परिजनों एवम मुहल्ले वासियों से पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने दीपावली मनाया। पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि पुराने रीति रिवाज के साथ हुक्का पाती खेलते हुए दीपावली मनाते है। इस क्रम में हम सभी लक्ष्मी घर दरिद्र बाहर का मंत्रोच्चारण करते हैं। दीपावली का प्रकाश हमें यह सिखाता है कि परिस्तिथि कैसी भी हो हम सभी को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहना चाहिए।

सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु ईओ को दिया मांग पत्र

Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग पूरी तरह चौकस

Madhepura:पहले मतदान, फिर जलपान,,बिकास

Madhepura:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान हेतु निर्वाचक की पहचान अनिवार्य

Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग सतर्क
Powerd By Teckshop⚡
मौके पर छोटे-छोटे बच्चों भी आपस में गले मिलकर, चॉकलेट बांटकर दीपावली मनाया। इस मौके पर ध्यानी यादव पूर्व पार्षद, विन्देश्वरी यादव, रामचन्द्र यादव, संजय कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार, भूषण कुमार, दिवाकर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।







