---Advertisement---

Madhepura:शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक झल्लू बाबू सभागार में की गई

Madhepura:प्रभारी जिला पदाधिकारी, मधेपुरा -सह- उप विकास आयुक्त ,मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद,की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई ।बैठक में मोहम्मद सैयद अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा, श्री अभिषेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, प्राचार्य डाईट/पी0टी0ई0सी0, मधेपुरा एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में शिक्षा विभाग अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में असैनिक संभाग अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया। तालिमी मरकज (शिक्षा सेवक) के चयन को विभागीय नियमानुसार अविलंब पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। आयुष्मान कार्ड के संबंध में संबंधितों से समन्वय स्थापित कर कार्य में तीव्रता लाने हेतु निर्देशित किया गया।

Exit mobile version