Madhepura:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊंचाई देते हुए आज मधेपुरा जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर एवं डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार के द्वार के सामने एक बेहद आकर्षक, रंगीन एवं संदेशप्रद मतदाता जागरूकता रंगोली का निर्माण किया गया।
यह पहल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री तरन जोत सिंह के मार्गदर्शन एवं वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त श्री अनिल बसाक के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई।
रंगोली का निर्माण आईसीडीएस विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किया गया, जिन्होंने सृजनात्मकता के माध्यम से मतदान का महत्व जन-जन तक पहुँचाने का अनूठा प्रयास किया। दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपों से सजी यह रंगोली परिसर में उत्सव का वातावरण उत्पन्न कर गई।
दीपों की लौ के साथ पूरे परिसर में एक ही संदेश गूंज उठा —
> “6 नवंबर 2025 को हर मतदाता करेगा मतदान — मजबूत होगा लोकतंत्र महान।”
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने मतदाता जागरूकता से जुड़े प्रेरक स्लोगन भी प्रस्तुत किए
> “पहले मतदान, फिर जलपान।”
सम्बंधित ख़बरें
“मतदान है हमारा अधिकार, करें इसका सत्कार।”
“एक वोट, एक जिम्मेदारी — लोकतंत्र की सबसे बड़ी भागीदारी।”
इस रचनात्मक पहल के माध्यम से जिले के मतदाताओं को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि देशहित का परम कर्तव्य भी है। जिला प्रशासन ने सभी से अपील की कि वे 6 नवंबर को अवश्य मतदान करें और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करें।
जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा,🗳️ “सशक्त लोकतंत्र की पहचान — होगा हर मतदाता सम्मान।”