---Advertisement---

Madhepura News: 65 लीटर देशी शराब के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार।

Madhepura News

Madhepura News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस विधि व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। साथ ही लगातार सशस्त्र बल के साथ गस्ती अभियान भी चला रही है। इसी कारण पुलिस को बड़ी सफलता भी मिलते दिखाई दे रही है। देर शाम थाना क्षेत्र से पुलिस ने अलग अलग जगहों से 65 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पहली गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के कमरगामा चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सहित एक शराब तस्कर रामपट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी लोहा ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया।


वहीं दूसरी मेला थानाध्यक्ष रामदयाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 10 में छापामारी करते हुए दो शराब तस्कर दिलखुश कुमार और आशीष कुमार के घर से 20 लीटर व 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। देर रात पकड़े गए सभी तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान कुंदन कुमार, मिथिलेश यादव, मो नाजीर, धीरेंद्र पासवान मौजूद थे। जबकि छापामारी दल में सुभाष कुमार अशोक कुमार व भारत राम शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें –

Exit mobile version