---Advertisement---

ginni

Madhepura News: देवी भागवत कथा के श्रवण से मिलती है नई ऊर्जा: प्रो. वीर किशोर

Madhepura News

धबौली की धरती में सामाजिक सद्भाव को कायम रखने में अहम भूमिका निभाती है: रजनीश

Madhepura News: चैती नवरात्र के अवसर पर धबौली में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। धबौली के मां जीवछ परिसर में आयोजित देवी भागवत कथा का शुभारंभ सत्संग प्रेमी वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. वीर किशोर सिंह, ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन, मधेपुरा जिला संतमत सत्संग के जवाहर सिंह, डॉ. संजय परमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Madhepura News
धबौली में आयोजित देवी भागवत कथा का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि

इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता डॉ. वीर किशोर सिंह ने कहा कि चैती नवरात्र के अवसर पर धबौली में आयोजित देवी भागवत कथा के श्रवण से नई ऊर्जा की प्राप्ति होगी। हरि कथा के श्रवण मात्र से मानसिक सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने धबौली की सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक सद्भाव की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रो. सिंह ने कहा कि देवी भागवत कथा के माध्यम से इलाका धन्य धन्य हो जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश रंजन ने कहा कि धबौली में सरस्वती, लक्ष्मी और शक्ति का वास है।

यहां की धरती में वह शक्ति है जो सामाजिक सद्भाव को कायम रखने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि कथा वाचक सुरेश वेदपाठी के श्रीमुख से नौ दिनों तक ज्ञान गंगा में हम सब गोता लगाएंगे। जवाहर सिंह ने कहा कि देवी भागवत कथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। इससे पहले आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. निर्मल सिंह, सदस्य चंद्र भानू पिंकू, संतोष कुमार बचनू, दारा सिंह, निरंजन सिंह सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया।

इन्हें भी देखें – हिंदू नववर्ष के मौके पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार की और से पच्चीस हजार दीपक जलाया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बैद्यनाथ सिंह ने की। सफल संचालन डॉ. संजय परमार ने किया। मौके पर यशवंत सिंह, वीरेंद्र नारायण सिंह, रामशंकर सिंह,बद्री प्रसाद सिंह,उदय शंकर सिंह, हलधर सिंह, वैदिक सिंह ,अवनीश नुनु, सुनील सिंह, इंदुभूषण सिंह, , प्रो. प्रमोद सिंह, ध्रुव कुमार,सोना सुधीर, चुन्नु सिंह सूरज,शंभू सिंह, मंतोष सिंह,गोपाल सिंह, बसंत , सुधांशु शेखर,मानस कुमार, सुमन, राजेश, शुभंकर, रणधीर, सहित अन्य मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें :

Exit mobile version