Madhepura:बेगूसराय जिले में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधेपुरा की टीम बेगूसराय रवाना हो गई। मधेपुरा का पहला मैच अररिया से बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में खेला जायेगा।
टीम को रवाना करते हुए मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष गौरीशंकर “टुनटुन” ने टीम के सदस्यों को शुभकामना दी।
टीम इस प्रकार है :
1. आरव राज,
2. ओंकार ,
3. साकिब,
4. अक्षत सरकार
5. शुभ शर्मा
6. अमृत राज
7. कन्हिया कुमार
8. हिमांशु कुमार
9. इजमामुल हक
10. एकांश मिश्रा
11. प्रियांशु राज
12. नवीन खिहरी
13. अश्वनी राज
14. रविशंकर कुमार
15. आशीष कुमार,कोच-अमित कुमार आनंद ,टीम मैनेजर- आलोक कुमार।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:किशोर-किशोरी समूह के लिए स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Madhepura:जिला स्वीप कोषांग की पहल से समाहरणालय में 🪔 दीपों से सजी रंगोली ने दिया लोकतंत्र का संदेश।
Madhepura:दो अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस,नाम वापसी के बाद 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
Madhepura:डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती,प्रेरणा,शिक्षा और समानता का प्रतीक: मंसूरी
Madhepura:बिहार के मुसलमानों को सभी दलों ने “अरुणधति तारे” का दर्शन कराया—अब आत्मनिर्णय का समय : मंसूरी
Powerd By Teckshop⚡
