---Advertisement---

Madhepura:महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Madhepura:गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर 09,कायस्थ टोला स्थित महर्षि संत सेवी अवतरण भूमि गम्हरिया में 20 दिसंबर को महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इससे एक दिन पहले 19 दिसंबर को आश्रम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दोनों दिन सत्संग में दूर दराज के कई संत महापुरुषों और सत्संगी भाग लिए। साथ ही आश्रम में बने संत सेवी जी महाराज का भव्य मंदिर का उद्घाटन महर्षि संत सेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, कटिहार के द्वारा किया गया। आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी संजीवानंद बाबा एवं स्वामी हंसराज बाबा के नेतृत्व में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। आश्रम के व्यवस्थापक धीरज कुमार एवं नीरज भगत ने बताया कि पिछले 4 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ध्यान साधना शिविर आयोजित किया गया था। ध्यान साधना में दर्जनों सत्संगी भाग लिए। आश्रम से जुड़े अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज के जन्म भूमि के प्रांगण में बने विशाल मंच पर दर्जनों संत महात्माओं ने प्रवचन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी सत्य प्रकाश बाबा ने सत्संग के दौरान जीवन के मूल्यों और आध्यात्मिक ज्ञान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुण्य और पाप के फल अलग-अलग मिलते हैं। और पाप का नाश करने के लिए ध्यान और योग का अभ्यास करना जरूरी है। स्वामी सत्य प्रकाश बाबा ने बताया कि जीवन में सुख और शांति प्राप्त करने के लिए हमें अपने मन को स्थूल विषयों से हटाकर सूक्ष्म में ले चलना चाहिए। और फिर विषय की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने महर्षि संत सेवी परमहंस जी महाराज के बारे में बताया कि मैं उनके बिना रह नहीं सकता, वह मेरे हृदय में बसा हुआ है। जैसे अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर क्यू, यू के बिना नहीं रह सकता है। ठीक उसी प्रकार मैं भी उनके बिना रह नहीं सकता हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संत प्रकाश बाबा, स्वामी संजीवानंद बाबा, स्वामी हंसराज बाबा, स्वामी चेतन बाबा, रामदेव बाबा, अमित बाबा, सर्वेश्वर बाबा, भुवनेश्वर बाबा, उमेश बाबा, विनय बाबा आदि ने प्रवचन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर भगत, निलेश कुमार निराला, शंकर भगत, उदय भगत, नरेंद्र वर्मा, मणि भूषण कुमार, बिट्टू कुमार, सरवन कुमार, रविंद्र कुमार, गुल कुमार, रमेश लाल दास, सतेंद्र लाल दास, सीताराम मंडल, सागर कुमार, प्रकाश लाल दास, पंकज वर्मा, लाला सुरेंद्र, मनोज विद्यासागर सहित कई संत सेवी भक्त ने सहयोग किया।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version