---Advertisement---

Supoul:त्रिवेणीगंज में नए आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी ने अपना पदभार संभाला :लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना प्राथमिकता

रिपोर्ट:पप्पू आलम

Supoul:(त्रिवेणीगंज):नए प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के रूप में नेहा कुमारी ने गुरुवार को योगदान किया है। बताते चलें कि त्रिवेणीगंज आपूर्ति पदाधिकारी शुभम कुमार के तबादले होने के बाद त्रिवेणीगंज में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी का पद रिक्त था। छातापुर प्रखण्ड के एमओ संतोष कुमार यहां के एमओ के अतिरिक्त प्रभार में थे। नए आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी ने अपना पदभार संभाला है।

नेहा कुमारी ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रखंड के सभी लाभुकों तक सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे राशन को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचाना होगा। कहा कि जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने तथा विक्रेताओं से बेहतर सामंजस्य स्थापित कर योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना उनका उद्देश्य होगा। कहा किसी भी लाभुक को राशन से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। डीलरों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे, और जन वितरण प्रणाली में सुधार पर भी ध्यान देंगे।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version