Madhepura:मुरलीगंज APC हाई स्कूल, मुरलीगंज की नौवीं कक्षा की छात्रा निशु कुमारी, पिता चंद्रदेव कुमार पंकज एवं माता पूनम देवी, निवासी वार्ड नं. 08, झील चौक, मुरलीगंज, ने एक अनोखा और उपयोगी IoT आधारित स्मार्ट पोल्ट्री फार्म मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया है। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनीक पर आधारित है, जिसकी मदद से पोल्ट्री फार्म में तापमान, गैस (अमोनिया), ध्वनि स्तर आदि का रीयल टाइम निगरानी किया जा सकता है। यह सिस्टम मोबाइल से जुड़ा होता है और किसान को समय रहते सूचना भेज देता है ताकि मुर्गियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके।
इस प्रोजेक्ट के निर्माण में स्पार्कोवेशन हब ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के आईओटी प्रोजेक्ट डेवलपर पुष्पराज कुमार ने मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
*स्पार्कोवेशन हब के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO)* श्री अभिषेक सिन्हा ने मौके पर बताया*
“आज के युग में IoT टेक्नोलॉजी की माँग तेजी से बढ़ रही है। इसकी मदद से हम अपने घरों, फार्मों, फैक्ट्रियों आदि को कहीं से भी मॉनिटर और कंट्रोल कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी अगली पीढ़ी को स्मार्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”
*साइंस फॉर सोसाइटी, मधेपुरा, बिहार के जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक* श्री कृष्ण कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा*
“यह प्रोजेक्ट दिखाता है कि कैसे विज्ञान और तकनीक का उपयोग समाज की समस्याओं के समाधान में किया जा सकता है।”
सम्बंधित ख़बरें
*IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) क्या है?*
IoT यानी “इंटरनेट ऑफ थिंग्स” एक आधुनिक तकनीक है जिसमें डिवाइस (जैसे सेंसर, मशीनें, या उपकरण) को इंटरनेट से जोड़ा जाता है। ये डिवाइस एक-दूसरे से बात कर सकते हैं, डेटा भेज सकते हैं और इंसान को रीयल टाइम जानकारी दे सकते हैं। उदाहरण के लिए – एक स्मार्ट पोल्ट्री फार्म में यदि तापमान ज्यादा हो जाए, तो सेंसर मोबाइल पर अलर्ट भेज देता है।
इस सफलता पर निशु कुमारी, उनके माता-पिता और स्कूल को बधाई दी जा रही है। यह प्रोजेक्ट न केवल छात्रों को टेक्नोलॉजी की ओर प्रेरित करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट फार्मिंग की शुरुआत की एक मिसाल बन सकता है।