Madhepura:अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केन्द्र,मधेपुरा के परिसर में उप विकास आयुक्त सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोपांग सह- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोपांग, मधेपुरा, जिला नियोजन पदाधिकारी, मधेपुरा जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र, मधेपुरा के साथ-साथ जिला सामाजिक सुरक्षा एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोपांग, मधेपुरा तथा जिला बुनियाद केन्द्र, मधेपुरा के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
सम्बंधित ख़बरें
आयोजित कार्यक्रम में दिनांक-02.12.2025 को जिला बुनियाद केन्द, मधेपुरा में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता संगीत एवं लेखन विधाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दिव्यांगजनों के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को भी जिला पदाधिकरी महोदय द्वारा शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिले के विभिन्न हिस्सें से आए 04 (चार) दिव्यांग व्यक्तियों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल 07 (सात) दिव्यांग व्यक्तियों को नॉर्मल ट्राईसाईकिल एवं 02 (दो) दिव्यांग व्यक्तियों के बीच व्हील चेयर उपलब्ध कराते हुए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया।
