Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र के राज फ्यूल सेन्टर पेट्रोल पम्प के सामने सडक पर छापामारी कर एक मारूति कार सहित 108 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर पप्पू कुमार एवं अंकित कुमार को गिरफ्तार कर, मधेपुरा थाना क्षेत्र के बेलहा घाट वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 03 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर डब्लू महतो को गिरफ्तार कर, चौसा थाना क्षेत्र के श्याम टोला वार्ड नं0-16 में छापामारी कर 03 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कैलाश राम को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया। साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 10 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:छात्र राजद ने मनाया बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का जयंती,दी गई श्रद्धांजलि!
Madhepura:वसंत पंचमी की वसंत को जिंदा बनाए रखने की तय हो जिम्मेदारी
Madhepura:आदरणीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
Madhepura:भूपेंद्र नरायण मंडल की 122वीं जयंती उनके पैतृक आवास रानीपट्टी में मनाई गई
Madhepura:आजाद पुस्तकालय ने कुलपति से भूपेंद्र बाबू के नाम पर चेयर,सम्मान,शुरू करने की मांग की
Powerd By Teckshop⚡