Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा घैलाढ थाना क्षेत्र के घैलाढ वार्ड नं0-02 में पास छापामारी कर 02 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अनिल कुमार को गिरफ्तार कर, सिहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नं0-09 में पास छापामारी कर 03 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर चंदन कुमार साह को गिरफ्तार कर, पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार वार्ड नं0-05 में पास छापामारी कर 18 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कैलाश कुमार सहनी को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 09 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
सम्बंधित ख़बरें

SUPAUL:त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ अपने कार्यों को लेकर चारों ओर चर्चा में।

Madhepura:कृषि टास्ट फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, मधेपुरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Patna:प्रतिभागी भविष्य में हमारे राष्ट्र और बिहार का नाम करेंगे रौशन – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

Khagaria:कुकुरमुत्ते की तरह खुल रही है प्राइवेट स्कूल,शिक्षा माफियाओं की पौ बारह।
Powerd By Teckshop⚡