Madhepura:पीटीएम छात्रों के बेहतर भविष्य पर अभिभावक और शिक्षक को विमर्श का अवसर देता है।परीक्षा जीवन का अभिन्न अध्याय है जिसमें सफलता को बरकरार रखना महत्वपूर्ण माना जाता है।उक्त बातें सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर स्कूल में आयोजित थर्ड फॉर्मेटिव एग्जाम के बाद आयोजित पीटीएम के मौके पर कही।उन्होंने कहा कि हर बच्चा घर के साथ साथ समाज और राष्ट्र की अमूल्य पूंजी है जिसे और बेहतर बनाना शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त जिम्मेदारी है।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री राठौर ने बताया कि विद्यालय हमेशा से बेहतर शैक्षणिक परिवेश को संकल्पित है इसी कड़ी में हर एग्जाम के बाद पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित कर बच्चों के प्रोग्रेस पर चर्चा की जाती है और अभिभावकों से सुझाव भी मांगे जाते है जिसमें महत्वपूर्ण सुझावों पर विद्यालय टीम पहल भी करती है।पीटीएम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही।अच्छे रिजल्ट पाने वाले बच्चों के चेहरों पर जहां खुशियां छाई थी वहीं कमजोर रिजल्ट आने पर बच्चों ने भविष्य में उसे और बेहतर करने की ठानी।प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल टॉपर,क्लास में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर शिक्षक मदन मोहन झा राजीव कुमार,आशीष मिश्रा, मिथिलेश कुमार,आकिब, तबस्सुम, प्रसन्ना सिंह,नेहा, श्याम,पायल,जेबा, चांदनी सादिया आदि ने अपने अपने क्लास के बच्चों को रिजल्ट दे उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया।
---Advertisement---
Madhepura:पीटीएम छात्रों के बेहतर भविष्य पर अभिभावक और शिक्षक को विमर्श का देता है अवसर…राठौर
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Prashant Singh
"मैं एक अनुभवी न्यूज आर्टिकल लेखक हूं, जो हिंदी में समसामयिक मुद्दों, राजनीति, समाज और विभिन्न विषयों पर विस्तृत और विश्लेषणात्मक लेख लिखता हूं। मेरा उद्देश्य पाठकों को सटीक, तथ्यात्मक और रोचक जानकारी प्रदान करना है, जो उन्हें वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ दिला सके।"
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में PMFME एवं PMEGP योजना की समीक्षा की गई
21 December 2024
08:21
Madhepura:जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई
21 December 2024
08:09
Madhepura:मद्यनिषेध मधेपुरा ने 09 शराबी सहित शराब तस्कर से 23 लीटर चुलाय शराब किया बरामद
21 December 2024
00:23