Madhepura:बुधवार को सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष,भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति,बिहार के लाल डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर बच्चों ने उनके जीवन से जुड़े कई अनछुए एवं चर्चित पहलुओं को अपने संबोधन में रखते हुए उन्हें भारतीय इतिहास का अनमोल रत्न बताया।इस अवसर पर सार्क आर्ट्स कॉपिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें दर्जन भर बच्चों ने भाग लिया।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि यह एक खास तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई है इसमें सबसे बेहतर आर्ट को डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल गैलरी में जगह दिया जाएगा।
इसमें जगह बनाने के लिए बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक दिलचस्पी देखी गई।उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन जहां बच्चों को उनकी प्रतिभा को उकेरने का अवसर प्रदान करता है वहीं ऐसी महान हस्तियों को जानने का मौका भी मिलता है।डायरेक्टर अबू जफर ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद विपुल प्रतिभा के धनी थे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान सर्वोच्च श्रेणी में है वहीं आजाद भारत में संविधान निर्माण और राष्ट्र संचालन में उनके योगदान स्मरणीय ।उन्होंने ऐसी हस्तियों के संघर्ष को पढ़ने और उनके सपने का समाज बनाने की मांग की।इस अवसर पर सभी शिक्षक,छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम संयोजक प्रो प्रसन्ना कुमारी ने बताया कि प्रिंसिपल गैलरी के लिए शूनेजिया शकील का और प्रिंसिपल गैलरी के लिए स्नेहा के आर्ट को चुना गया।निर्णायक के रूप में कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रसन्ना कुमारी के अतिरिक्त जेबा और सादिया ने मूल्यांकन कर श्रेष्ठ आर्ट का चयन किया।
