---Advertisement---

Saharsa News : 1800 लीटर विदेशी और 2 देशी राईफल कई जिंदा कारतूस के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार

Saharsa News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सहरसा प्रशासन अलर्ट मोड पर है इसी कड़ी में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती टीम के द्वारा छापामारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसका रजि० BR-21GB-7842 जिसमें गिट्टी लदा हुआ है. गिट्टी में छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बैजनागपुर की तरफ लाया जा रहा है।

Saharsa News
बरामद शराब की कार्टून

इस सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बैजनाथपुर-सौरबाजार सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें गिट्टी के निचे कुल 200 कार्टून यानी 1800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, तथा तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के द्वारा जब्त ट्रक

वही दूसरी तरफ पतरघट थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-जम्हरा चिनाही निवासी बलराम मंडल अवैध देशी राइफल एवं गोली रखता है। इस सुचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सहरसा के नेतृत्व में ग्राम-जम्हरा चिनाही निवासी बलराम मंडल के घर पर छापेमारी किया गया। छापामारी के दौरान उनके घर से 02 देशी राईफल एवं 02 जिन्दा कारतुस सहित 10 खोखा बरामद किया गया एवं बलराम मंडल को गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट – मो. माजिद, डेस्क 

इन्हे भी पढ़ें –

Madhepura News: होली के बाद ईद में भी शिक्षकों कर्मचारियों को वेतन ,पेंशन भुगतान नहीं करना बेशर्मी की प्रकाष्ठा

Exit mobile version