---Advertisement---

Patna:”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण – डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष

*नारी शिक्षा संवाद एवं सेमिनार हॉल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने किया उद्घाटन* 

ANA/Arvind Verma 

Patna:महिला कॉलेज, खगौल में ‘नारी शिक्षा संवाद एवं सेमिनार हॉल उद्घाटन समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री, विधान पार्षद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने किया। में सम्मिलित हुआ एवं सेमिनार हॉल का उद्घाटन किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ ऊषा विद्यार्थी ने डॉक दिलीप जायसवाल का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। समारोह की अध्यक्षता प्र० प्राचार्या डॉ ऊषा विद्यार्थी ने की।

अपने उद्घाटन भाषण में बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक लड़की के लिए शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु एनडीए सरकार हरसंभव प्रयत्न कर रही है। शिक्षित बेटियां देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं इसलिये लड़कियां खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। डॉ जायसवाल ने आगे कहा मुझे खुशी है कि बिहार की बेटियां भी हर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फैला रही हैं, प्रायः हर क्षेत्रों में। केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है जिससे महिलाओं का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। मुझे फक्र है हमारी बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं। इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारे को हमेशा अमल में लाएं, तभी समाज का कल्याण संभव है।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version