madhepura:बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने हेतु आज जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा के तत्वावधान में “स्वस्थ रहें, मतदान करें” थीम पर एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डी.आर.सी.सी. (जिला संसाधन केंद्र), मधेपुरा के परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेषकर First Time Voters को लोकतंत्र के महापर्व — मतदान — के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर और सजग मन ही सशक्त मतदाता की पहचान है।
सम्बंधित ख़बरें





इस अवसर पर उपस्थित नव मतदाताओं ने आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 6 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।
जिला स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित यह गतिविधि युवाओं में न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि उन्हें यह एहसास भी दिलाया कि मतदान लोकतंत्र की सबसे सशक्त साधना है।
आभार – जिला प्रशासन, मधेपुरा (स्वीप कोषांग, मधेपुरा)