---Advertisement---

Madhepura:पर्यटन उद्योग समिति के सभापति और विधायक अपने सदस्यों के साथ सिंहेश्वर मंदिर पहुंचे

Madhepura:सिंहेश्वर नगर पंचायत स्थित बिहार का प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर परिसर में गुरुवार को विधानसभा की पर्यटन उद्योग समिति के सभापति और विधायक सत्यदेव राम अपने सदस्यों के पहुंचे। मंदिर परिसर का दौरा करने के साथ हीं पर्यटन की संभावना पर चर्चा किया। समिति के सदस्यों के द्वारा निरीक्षण पर सिंहेश्वर मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की संभावना बढ़ गई है। कई दशक से इस मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग लोग कर रहे है। समिति के निरीक्षण के बाद पर्यटन स्थल बनने की उम्मीद जग गई है। समिति के सभापति ने न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह से पर्यटन के संभावना के बारे जानकारी ली। सदस्य श्री सिंह ने कहा कि बाबा मंदिर के विकास का एक रोड मेप सरकार और पर्यटन विभाग को भेजा गया है। सिंहेश्वर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग लगातार हो रही है। इस पर सभापति श्री राम ने कहा सिंहेश्वर को राजकिय मेला का दर्जा तो मिला हुआ ही है। पर्यटन क्षेत्र घोषित होने पर विकास की संभावना काफी बढ़ जाएगा। मंदिर के जिर्णोद्धार की भी जरूरत है। लेकिन उसके अलावा विकास के सभी कार्य को पुरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा जो रोड मेप भेजा गया है। वह हमे भी भेजिए ताकि हम विधानसभा में इन मुद्दों को रख सकेंगे। उन्होंने कहा पर्यटन स्थल बनने से यहा रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना भी है। समिति के द्वारा पर्यटन के साथ क्षेत्र में बढ़ने वाले रोजगार पर भी चर्चा किया। समिति के सदस्यों को न्यास सदस्यों ने इस क्षेत्र की महत्ता से भी अवगत कराया। और बाबा की महिमा के बारे बताते हुए कहा यहा नेपाल के तराई क्षेत्रों से शिव भक्त आते हैं। बिहार का सबसे ख्याति प्राप्त कामना लिंग है। मौके पर अरवल विधानसभा के वर्तमान विधायक कॉमरेड महानन्द सिंह एवं अगिआंव के विधायक कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन न्यास सदस्य बबलू ऋषिदेव, राकेश श्रीवास्तव, बाल किशोर यादव, अभिमन्यु कुमार, सत्येंद्र ठाकुर उर्फ बचनु बाबा, रौशन ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version