Madhepura:माननीय मुख्यमंत्री, बिहार,सरकार श्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायत में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य V.C के माध्यम से आरंभ किया गया।
जिसमें मधेपुरा जिले के 134 पंचायत के 141 खेल मैदान का कार्य आरंभ किया गया। जिसकी प्राककलित राशि 13 करोड़ 64 लाख 34000 है।इस मौके पर संबंधित पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भाग लिया।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:छात्र राजद ने मनाया बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का जयंती,दी गई श्रद्धांजलि!
Madhepura:वसंत पंचमी की वसंत को जिंदा बनाए रखने की तय हो जिम्मेदारी
Madhepura:आदरणीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
Madhepura:भूपेंद्र नरायण मंडल की 122वीं जयंती उनके पैतृक आवास रानीपट्टी में मनाई गई
Madhepura:आजाद पुस्तकालय ने कुलपति से भूपेंद्र बाबू के नाम पर चेयर,सम्मान,शुरू करने की मांग की
Powerd By Teckshop⚡