Marquee Tag
Mdp Live News की बेबसाईट का डिजाईन कार्य अभी प्रगति पर है. इस लिए आपको हो रहे असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हो रहे असुविधा को ठीक की जा रही है...

---Advertisement---

Madhepura:ग्वालपाड़ा थानान्तर्गत हत्याकांड में संलिप्त अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार

Madhepura:बिहार पुलिस मुख्यालय,बिहार,पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक,कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार/सक्रिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पु०नि० रवि कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, ग्वालपाड़ा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा ग्वालपाड़ा थाना कांड सं0-202/22 दि०-23.09.22 धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्रा०अभि० राहुल कुमार पिता-विशुनदेव मेहता सा०-टेमाभेजा वार्ड नं0-03 थाना-ग्वालपाड़ा जिला-मधेपुरा जो कुख्यात अपराधकर्मी ध्रुव मंडल के गिरोह का सकिय अपराधकर्मी हैं की तलाश ग्वालपाड़ा थाना को काफी दिनों से थी की विधिवत गिरफ्तारी उसके घर ग्राम-टेमाभेला से किया गया हैं। अभियुक्त राहुल कुमार का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा हैं।
गिरफ्तारी:राहुल कुमार पिता-विशुनदेव मेहता सा०-टेमाभेजा वार्ड नं0-03 थाना-ग्वालपाड़ा जिला-मधेपुरा।
अपराधिक इतिहास:राहुल कुमार पिता-विशुनदेव मेहता सा०-टेमाभेजा वार्ड नं0-03 थाना-ग्वालपाड़ा जिला-मधेपुरा।
01. ग्वालपाड़ा थाना कांड सं0-145/22 दि0-21.06.22 धारा-353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
02. ग्वालपाड़ा थाना कांड सं0-186/22 दि०-30.08.22 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
छापामारी दलः
01. पु०नि० रवि कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, ग्वालपाड़ा थाना।
02. पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार
03. थाना के सशस्त्र बल एवं अन्य कर्मी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

LATEST Post