---Advertisement---

ginni

Madhepura:पूर्व शिक्षा मंत्री सह पीडब्ल्यूडी मंत्री स्वर्गीय विद्याकर कवि की पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट:कन्हैया महाराज 

Madhepura(आलमनगर):पूर्व मंत्री विद्याकर कवि की 40 वीं पुण्यतिथि कवि विचार मंच ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर मनाई गई और उनके बताए गए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई l प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि स्वर्गीय विद्याकर कवि में साहित्य प्रेम और जनसेवा भाव कूट-कूटकर भरा था l वे 1957 से 1967 तक विधान परिषद सदस्य रहे एवं 1967 से 1977 तक आलमनगर विस का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षा मंत्री व पथ निर्माण मंत्री बने।उन्होंने अपने कार्यकाल में सड़क, जलमिनार, बिजली व खुरहान जीरो माइल चौक से कपसिया तक क्राइम कंट्रोल सड़क का निर्माण कराये थे।

 

वही 1972 में इंदिरा गांधी के शासन काल में सिक्किम को भारत में विलय कराने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिस कमेटी के सदस्य विद्याकर कवि भी थे l वही सीएम केदार पांडे के शासनकाल में सेवानिवृत्ति 58 से 60 साल उनके ही पहल से लागू की गई थी l वही उनके 40वीं पुण्यतिथि पर विद्याकर कवि प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री रामअवतार चौधरी ने बताया कि आलमनगर मुख्यालय में सार्वजनिक स्थान पर आदमकद प्रतिमा लगाने‌ के लिए तत्कालीन लोक पथ निमार्ण मंत्री व जिला पदाधिकारी को आवेदन स्वीकृति के लिए दिया गया था l जहां सभी दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके पुण्यतिथि पर आदम कद प्रतिमा की स्थापना को लेकर निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व राजद अध्यक्ष विश्वजीत डेविड, प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष विरेंद्र नारायण सिंह, दिनेश चौधरी, सनत कवि, लड्डू कुंवर, प्रदीप चौधरी, कुमोद सिंह, चंदेश्वरी राम अजय राम देवनारायण ऋषिदेव आदि ने श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित किया।

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post

Exit mobile version