Madhepura:जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कलयाण पदाधिकारी, माननीय मधेपुरा सांसद प्रतिनिधि श्री विजेन्द्र प्र० भादव, माननीय सुपौल सांसद प्रतिनिधि श्री हरेन्द्र मंडल, माननीय आलमनगर विधायक प्रतिनिधि श्री सूर्य कुमार पटवे, माननीय सिंहेश्वर विधायक प्रतिनिधि श्री अरविन्द यादव, माननीय मधेपुरा सदर विधायक प्रतिनिधि श्री आलोक कुमार, मा० बिहारीगंज विधायक प्रतिनिधि श्री राजीव यादव, नोडल पुलिस पदा०-सह-पु० उपाधीक्षक (कु) मधेपुरा. विशेष लोक अभियोजक, नोडल पदाधिकारी (POA Act) मधेपुरा आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में समिति के द्वारा प्राथमिकी के प्रक्रम पर 30 कांडों में 46 एवं आरोप पत्र के प्रक्रम पर 47 कोडो में 57 पीडित / आश्रितों को भुगतान की घटनोतर स्वीकृति दी गई। विभिन थानों से अप्राप्त 89 कांडो के आरोप पत्र एवं पुलिस अनुसंधान में उपस्थित पीडित । गवाहों की उपस्थिति विवरणी ससमय जिला कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराने निदेश समिति द्वारा नोडल पुलिस पणाधिकारी को दिया गया। जिसमें की मुआवजा की द्वितीय किस्त एवं यात्रा भत्ता ,दैनिक भत्ता का भुगतान किया जा सके। माननीय न्यायालय में विचारण के क्रम में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु अनन्य न्यायालय के गठन का प्रस्ताव विधि विभाग, पटना को भेजने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सम्बंधित ख़बरें
“अंत में सधन्यवाद बैंक की समाप्ति की गई।