Madhepura:मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर 2 में प्रबुद्ध समाजसेवियों की एक बैठक विनय कुमार झा के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्याम किशोर यादव ने कहा कि मधेपुरा की सांस्कृतिक व सामाजिक स्थिति पहले से कमजोर हुआ है। शहरी संस्कृति के कारण लोगों को आपस में समन्वय नहीं बन पा रहा है। कहा कि हम सभी समाजसेवी, अधिवक्ता, रंगकर्मी इसे गंभीरता से लें तो मधेपुरा एक बेहतर शहर बन सकता है। वहीं वरीय अधिवक्ता कौशल किशोर सिंहा ने कहा कि शहर के विभिन्न समस्याओं से हम सभी वाकिफ हैं। कहा कि सरकारी महकमा गैरजिमेदार हो गया है। इसके लिए उसे अगाह करने की जरूरत है। वहीं अधिवक्ता सुचिन्द्र सिंह व धरनीधर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में मेडिकल लिटरेसी के साथ-साथ लीगल लिटरेसी भी जरूरी है। पत्रकार बंटी कुमार सिंह ने कहा कि अब जरूरत है कि हमलोग एेसे सभी जिम्मेदार लोगों को लेकर एक मंच बनाए। जिसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सामाजिक विकास मंच मधेपुरा के नामक संस्था का गठन किया जाए। जिसमें 11 सदस्य कोर कमेटी बनायी जाए। जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में सुकेश राणा, रंगकर्मी सुनीत साना, मुन्ना सिंहा, समेत अन्य मौजूद थे।
---Advertisement---
Madhepura:शहर के बुद्धिजीवियों ने किया सामाजिक विकास मंच मधेपुरा का गठन।
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:13 सितम्बर को होगी बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा
11 September 2025
22:09