Madhepura:जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र यथा -वेदव्यास महाविद्यालय अमलेश्वर नगर, मधेपुरा, एस.एन.पी.एम. प्लस टू विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा में एक परीक्षार्थी कदारचार में लिप्त पाए गए, जिसे निष्कासित कर दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में 4 मई से 15 मई तक हो रहा है आयोजित।
Madhepura:लायंस क्लब की और से आर.आर.ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंघेश्वर में हुआ मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन।
PATNA:बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल//रितु जायसवाल,महिला प्रदेश अध्यक्ष राजद।
Madhepura:जातिगत जनगणना/यह निर्णय वंचितो एवं शोषित वर्गों के लिए लाभदायक होगा//रविशंकर कुमार
Khagaria:भगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रम।
Powerd By Teckshop⚡