Madhepura:जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र यथा -वेदव्यास महाविद्यालय अमलेश्वर नगर, मधेपुरा, एस.एन.पी.एम. प्लस टू विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा में एक परीक्षार्थी कदारचार में लिप्त पाए गए, जिसे निष्कासित कर दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें
Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।
Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡