Madhepura:जिला दण्डाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निमित्त भारत निर्वाचन अयोग के दिशा निर्देश के आलोक में शस्त्रों को जमा कराने हेतु जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमिटि की बैठक आज दिनांक-10.10.2025 को आहूत किया गया।
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त थानावार प्रस्ताव/प्रतिवेदन के आलोक स्क्रीनिंग कमिटि द्वारा जिलान्तर्गत कुल 15 अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों को चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक के लिए जमा कराने का निर्णय लिया गया। पूर्व में भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले कुल-08 अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया था, जिसके शस्त्र को दिनांक-15.10.2025 तक जमा कराने हेतु थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि ससमय शस्त्र जमा नहीं करने एवं शस्त्र अनुज्ञप्ति के शर्तों का उल्लंघन करने वाले अनुज्ञप्तिधारी पर अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
सम्बंधित ख़बरें




