---Advertisement---

Madhepura:झल्लू बाबू सभागार में स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में की गई

Madhepura:उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षात्मक बैठक  जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में आहुत की गई।  बैठक में उप विकास आयुक्त, मधेपुरा के द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मधेपुरा एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुरा जिलान्तर्गत को स्वास्थ्य संस्थानो में सरकार द्वारा अधिसूचित दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ससमय ओ0पी0डी0 आरंभ करवाने हेतु निदेशित किया गया। उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानो में परिवार कल्याण आपरेशन संपादित किये जाने एवं आशाओं के द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियो को मोबलाईज करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही आयुष्मान कार्ड  निर्माण की समीक्षा के क्रम में सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर सी0एच0आओ के माध्यम से आयुष्मान कार्ड  निर्माण करवाने तथा जिला प्रबंधक काॅमन सर्विस सेंटर को कार्य में लापरवाही बरतने वाले भी0एल0ई0 का आई0डी0 बंद करवाने के लिए राज्य को प्रतिवेदित करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं चतुर्थ  ए0एन0सी0 मे कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य संस्थानो को आशाओं के माध्यम से लाईन लिस्ट तैयार करवाकर अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी अस्पताल प्रबंधक/प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को एम्बुलेंस का प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध करवाने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version