रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supaul:त्रिवेणीगंज – गोनहा पंचायत अंतर्गत पुरनदाहा वार्ड नंबर 15 में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद की गंभीरता देखते हुए कोशी रेंज सहरसा की स्पेशल ब्रांच की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को जमींदोज कब्रिस्तान स्थल का निरीक्षण किया टीम का नेतृत्व डीएसपी भूदेव दास कर रहे थे. बुधवार सुबह करीब 09 बजे भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया. जहां हिन्दू समुदाय के लोगों ने छुपके से कब्रिस्तान की जमीन को ट्रैक्टर से जोत कर कब्रिस्तान को जमींदोज कर दिया, स्थल पर पहुंचे टीम ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से बात की, उनका पक्ष सुना और उनसे संबंधित कागजात, नक्शे, खतियान, लगान रसीद आदि का अध्ययन किया. कागजातों के अनुसार कब्रिस्तान की भूमि गैर मजरूआ आम अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार, विवादित जमीन खाता संख्या 195, खेसरा संख्या 1773, रकबा 01 बिगहा 15 कट्ठा 05 धुर, गैर मजरूआ आम भूमि के रूप में वर्षों से कब्रिस्तान के रूप में प्रयुक्त हो रही है. जबकि दूसरे पक्ष द्वारा ओनलाइन प्रस्तुत रसीद में खाता 195 के साथ खेसरा शून्य है और रकवा 87 डिसमिल दर्ज पाया गया जो विवाद का हिस्सा है, स्पेशल ब्रांच की प्रारंभिक जांच में राजस्व अभिलेखों में संभावित गड़बड़ी और भ्रम की स्थिति सामने आई है. टीम ने यह भी संज्ञान लिया कि खाता संख्या 195 में केवल एक ही खेसरा 1773 दर्ज है, लेकिन दूसरे पक्ष ने जिस आधार पर रसीद कटवाई है वह संदेहास्पद है. स्पेशल ब्रांच की टीम कर रही है जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने एसडीएम त्रिवेणीगंज अभिषेक कुमार के कार्यालय में जाकर भूमि से संबंधित मूल अभिलेखों का अवलोकन किया और आगे की जांच जारी रखी है. टीम में डीएसपी भूदेव दास के साथ राधाकांत कुमार (प्रभारी डीएसबीओ सुपौल), गजेन्द्र यादव (प्रभारी एसबीओ त्रिवेणीगंज), और हवलदार संजीव कुमार शामिल थे. टीम के साथ एसडीपीओ विपिन कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, तथा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत भी मौके पर मौजूद थे।
*पूर्व मुखिया समेत चार नामजद 30 से 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
मामले में त्रिवेणीगंज पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर पूर्व मुखिया गोनाहा सुबोध शाह समेत चार नामजद 30 से 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है ,घटना के बाद एसडीएम अभिषेक कुमार एसडीपीओ विपिन कुमार एक्शन मोड में है, विवाद की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन अभिषेक कुमार ने कब्रिस्तान पर तत्काल दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है, वही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से त्रिवेणीगंज थाना को बल के साथ सतर्क रहने का निर्देश भी दिया गया है, लोगों ने इस धटना की जड़ अंचल अधिकारी प्रियंका सिंह आरओ राकेश कुमार को बताया है ,जोकि वरिय अधिकारी को गहरी जांच की आवश्यकता है, इधर घटना को दिन बीते को जा रही है लेकिन मुख्य आरोपी सहित नामित लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से मुस्लिम समाज समुदाय के लोगों में गुस्सा धीरे-धीरे पनपने लगी है, और यह मामला तूल पकड़ता जा रही है, प्रशासन के प्रति लोगों गहरी नाराजगी देखी जा रही है, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन और जिला पुलिस कप्तान से इस मामले की स्वयं जांच कर दोषियों को अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की है, हालांकि एसडीएम अभिषेक कुमार और डीएसपी विपिन कुमार लगातार खुद कब्रिस्तान के आसपास पहुंच कर सिर्फ पल- पल की अपडेट ले रही है।
सम्बंधित ख़बरें
घटनास्थल पर पहला दिन ही एसडीएम अभिषेक कुमार और एसडीपीओ ने दोनों समुदायों से संयम बरतने की अपील की है एसडीएम अभिषेक कुमार डीएसपी विपिन ने स्पष्ट था किसी भी तरह की अराजकता या गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ,मिल्लत की तहहजीब पर आंच नहीं आने देंगे , मुसलमानों ने धैर्य, शांति और सौहार्द्र का परिचय दिया, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन सभी अधिकारी की बात हवा हवाई साबित हो रही है, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मामले को लेकर पुरनदहा वार्ड नंबर 15 निवासी मोहम्मद हमीद की लिखित शिकायत पर एक पूर्व मुखिया सुबोध शाह समेत चार नामजद और 30-35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है, गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है।