---Advertisement---

Madhepura:मधेपुरा जिलान्तर्गत कुल 1882154 पात्र लाभार्थी है, जिसमें मात्र 982374 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

Madhepura:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मामान कार्ड बनाया जाना है। मधेपुरा जिलान्तर्गत कुल 1882154 पात्र लाभार्थी है, जिसमें से कुल 982374 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी देश में योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किसी भी सरकारी अस्पताल अथवा निजी अस्पतालों मे 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते है। योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर (वसुधा केन्द्र) अथवा किसी भी सरकारी अस्पताल (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / जिला अस्पताल) में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक सभी वर्ग के लोग योजनान्तर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं एवं योजना का लाभ ले सकते हैं। आशा कार्यकर्त्ता, ऑगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका तथा भवन निर्माण विभाग से निबंधित श्रमिक (BOCW) भी इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं।

योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 20.11.2024 से 10.12.2024 तक विशेष अभियान का आयोजन जिलान्तर्गत सभी जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत सरकार भवन, सभी स्वास्थ्य संस्थान (जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) तथा चिन्हत कैम्प स्थलों पर आयोजित किया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य, आई० सी० डी० एस०, आपूर्ति, जीविका, कल्याण, शिक्षा, पंचायती राज, श्रम एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड के निर्माण किया जायेगा।

जिलान्तर्गत निजी सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची निम्न प्रकार से है :-

01. सतीश मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर, मधेपुरा।

02. मधेपुरा क्रिश्चन अस्पताल, मधेपुरा।

03. आनंद ऑख अस्पताल, मधेपुरा ।

04. पाटलीपुत्रा अस्पताल, मधेपुरा ।

05. सिद्धी विनायक अस्पताल, मधेपुरा।

06. वेदांता अर्थो केयर सेन्टर, मधेपुरा।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version