Madhepura:संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को वाम युवा संगठन एआईवाईएफ मधेपुरा बजट जमीनी जरूरतों से दूर दिखाने वाला मानती है।वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में युवाओं की जरूरतों,शिक्षा से जुड़ी तंत्रों को विकसित करने की योजना नहीं नजर आई। यह बजट गंभीर दिखने और होने के बजाय हवा हवाई नजर आया। वित्तमंत्री का पहनावा और संबोधन बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव का जुमला जैसा होमवर्क सा नजर आया। वित्तमंत्री को हर बात से ऊपर देश का बजट प्रस्तुत करना था जो आजादी के बाद प्लैटिनम जुबली वर्ष को पार कर चुके भारत को शताब्दी वर्ष से पहले विकसित देश बनाने वाला होता।
हर्ष वर्धन सिंह राठौर,जिला संयोजक,एआईवाईएफ
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:सदर अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की हुई शुरूआत
Madhepura:डीएम तरनजोत सिंह को निदेशक,निःशक्तता और संयुक्त सचिव,समाज कल्याण विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार
Madhepura:भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सार्क आर्ट प्रतियोगिता आयोजित
Madhepura:ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल – आरसेटी में जीविका दीदियों के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Madhepura:अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केन्द्र में कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
Powerd By Teckshop⚡
