Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:सिंहेश्वर एवं मधेपुरा प्रखंड में गश्तीदल-सह-दंडाधिकारी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गई

Madhepura:जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सिंहेश्वर एवं मधेपुरा प्रखंड में गश्तीदल-सह-दंडाधिकारी (PCCP), सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया। ज्ञात हो कि दूसरे चरण में 41 पैक्स का मतदान सिंहेश्वर प्रखंड (11 पैक्स), मधेपुरा प्रखंड-(16 पैक्स), गम्हरिया प्रखंड (07 पैक्स) एवं घैलाढ़ प्रखंड (07 पैक्स) में 29.11.2024 को तथा मतगणना 30.11.2024 को होना निर्धारित है।

ब्रिफिंग के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनुपस्थित पीसीसीपी/सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। प्रखंड के नियंत्रण कक्ष को संचालित करने, पीसीसीपी/सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों को आपस में समन्वय बनाने हेतु संपर्क नंबर शेयर करने, बेहतर कम्युनिकेशन बनाने के लिए WhatsApp Group बनाने का निदेश दिया गया। साथ ही पीसीसीपी/सेक्टर पदाधिकारी को आज ही सभी बूथों की भ्रमण कर बूथों की समस्या से अवगत होने तथा ससमय समस्या का निदान करने का निदेश दिया गया। वहीं सभी मतदान पदाधिकारी/कर्मियों को निष्पक्ष दिखना एवं निष्पक्ष होकर मतदान कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया गया। 200 मीटर के अंदर कोई भी अवैध गतिविधि नहीं होनी चाहिए, इसके निमित सभी मजिस्ट्रेट को ध्यान रखने एवं सभी मजिस्ट्रेट को एक्टिव होकर कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now