Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:होली पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रेम व भाईचारे के बीच होली मनाने की अपील।

Supoul:जिले के त्रिवेणीगंज में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर त्रिवेणीगंज पुलिस एक्शन में है.गुरुवार को त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में सड़कों पर फ्लैग मार्च कर इसके संकेत भी दे दिए. किसी भी परिस्थिति में हुड़दंग या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शने के मूड में नहीं, त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत साफ कहा कि जो लोग होली के रंग में भंग करने का प्रयास करेंगे उनके होली घर में नहीं हवालात मे मनेंगे, यह फ्लैग मार्च एसपी शैशव यादव के नेतृत्व में होली और रमजान की दुसरे जुम्मा की नमाज सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर निकाला गया.मुस्लिम समाज के लोगों का रोजा भी है. लिहाजा लोगों से अपील है कि दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे, थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि होली का त्योहार हमें सद्भावना, आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं. खासकर सोशल मिडिया पर गलत मैसेज करके माहौल खराब करने वालो पर पुलिस की नजर रहेगी।  होली में डीजे व अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध है  थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि होली के अवसर पर किसी को भी अभद्रता, अश्लीलता, या जबरन रंग लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कड़ी शब्दों में कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.चुंकि होली भाईचारे और रंगों का त्योहार है, जिसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में हुड़दंग और अशांति फैलाने वाले तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,होली के दिन जुमे की नमाज भी है, होली पर्व के अवसर पर सतर्कता बरतने के लिए सरकार जो भी गाइडलाइन व सुझाव प्राप्त हुआ है उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें, त्रिवेणीगंज पुलिस की मंशा है कि होली पर्व न केवल शांतिपूर्ण तरीके से मने, बल्कि शहर लेकर क्षेत्र में कोई अप्रिय वारदात भी न होने पाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post