Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:मधेपुरा के 02 बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जायेंगे हैंड टू हैंड फाइटिंग चैंपियनशिप कजाकिस्तान।

Madhepura:05वीं नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग चैंपियनशिप स्पोर्ट्स 2025/26 जो कि 22 से 24 अगस्त 2025 तक मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित हुआ था इसमें विवेक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकैडमी मधेपुरा के 02 बच्चे को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है तथा 02 को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है जो आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भगा लेने काज़ीखिस्तान जाएंगे।

मधेपुरा पहुंचने पर हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स संघ मधेपुरा के द्वारा इन बच्चों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सुभाष कुमार, पिता धीरेन्द्र मंडल कुमारखंड प्रखंड के रोता गांव का निवासी है तथा नरेश कुमार, पिता दुःखा मंडल कुमारखंड प्रखंड के रोता निवासी को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है तथा ब्यूटी कुमारी, पिता नीरज कुमार निरंजन (शाहुगढ़) अमनदीप कुमार, पिता सिताबी शर्मा (पस्तपार, बंधा) को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हैंड टू हैंड संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता राहुल कुमार यादव एवं सचिव विवेक कुमार ने बताया कि ये सभी बच्चे मेहनती हैं इसी का परिणाम है कि इनको राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है लेकिन इन बच्चों के परिवार वाले मध्यम वर्गीय परिवार से आने के कारण बच्चों को बाहर भेजने से असमर्थ हैं ये बच्चे काफी गरीब और लाचार हैं लेकिन अपनी प्रतिभा का लोहा मेहनत करके मनाया है।

इस अवसर पर खेल विभाग के विनय कुमार एवं रत्नेश ने कहा कि हम सभी विभाग को इन बातों से अवगत करवाएंगे बच्चे की प्रतिभा दबेगी नहीं।

आर आर ग्रीनफील्ड के निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि हम सभी मिलकर बच्चे को बाहर भेजने के लिए आर्थिक सहयोग करेंगे ।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि मधेपुरा के बच्चे प्रतिभावान हैं इसको बाहर भेजने के लिए हम सभी समाज के प्रमुख जनों से बातचीत कर सहयोग कराने का प्रयास करेंगे।

कबड्डी संघ के अरुण कुमार ने कहा कि बच्चे समाज के होते हैं इनकी प्रतिभा दबनी नहीं चाहिए और जिला प्रशासन से भी इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए।

इस अवसर पर खेल विभाग से विनय कुमार, रत्नेश कुमार, आर आर ग्रीनफील्ड के निदेशक राजेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ. अमिताभ, संरक्षक तूरवसु बंटी, कबड्डी संघ के अरुण , सचिव विवेक जी, सुधांशु जी, विपिन , साहिल कुमार, चंदन कुमार दीपराज आनंद, स्वाति रंजन, शीतल कुमारी, किशोर कुमार, सुमन कुमार,सहित वूशु संघ के सारे बच्चे एवं अन्य गणमान्य जनों भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post