Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:आदर्श आचार संहित लागू होते ही जिला पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

Madhepura:आज दिनांक 07 अक्टू‌बर 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसी परीप्रेक्ष्य में समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एन०आई०सी० सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचन की तैयारी से संबंधित अहम बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मधेपुरा जिला अंतर्गत चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रथम चरण में दिनांक 06 नवंबर 2025 को होना है एवं मतगणना दिनांक 14 नवंबर 2025 को निर्धारित है।

अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मधेपुरा जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा क्षेत्र हेतु निर्धारित कार्यक्रम के

अधिसूचना जारी करने की तिथि:10,10.2025

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:17.10.25

नाम निर्देशन संवीक्षा की तिथि 18.10.2025

अभ्यर्थिताएं वापस लेने की तिथि 20.10.2025

मतदान की तिथि 06.11.2025

मतगणना की तिथि 14.11.2025

निर्वाचन सम्पन्न कराने की तिथि 16.11.2025

उन्होंने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सौरभ कुमार भारती भूमि सुधार उप समाहर्ता उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी श्री पंकज कुमार घोष, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र (अ०ज०) का निर्वाची पदा० श्री अनन्त कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता मधेपुरा एवं मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदा० श्री संतोष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा है।

उन्होने कहा कि दिनांक 30.09.2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचि के अनुसार चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1359445 जिसमें पुरुष मतदाता 710683, महिला मतदाता की संख्या 648730 एवं अन्य की संख्या 32 है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की जिला में कुल संख्या 14900 जिसमें पुरुष 9291 एवं महिला 5609 मतदाता है। इस जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1592 एवं मतदान केन्द्र भवनों की संख्या 748 है। मधेपुरा जिला में विधान सभा निर्वाचन के संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जो कि निर्वाचन कार्य समाप्ति तक कार्यरत रहेगा।

70-आलमनगर एवं 71-विहारीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का ई०वी०एम० डिस्पैच सेन्टर टी०पी० कॉलेज, मधेपुरा एवं 72-सिंहेश्वर (अ०जा०) एवं 73-मधेपुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का ई०वी०एम० डिस्पैच सेन्टर वी०एन०एम०यू० नार्थ कैम्पस, मधेपुरा तथा मतगणना कराने हेतु बज्रगृह-सह-मतगणना केन्द्र के रूप में बी०एन०एम०यू० नार्थ कैम्पस, मधेपुरा को चिन्हित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post