Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग पूरी तरह चौकस

Madhepura:विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान मतदान दिवस पर जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग पूरी तरह चौकस और सतर्क है। आगामी 6 नवंबर वे को होने वाले मतदान के मद्देनजर विभाग ने पुख्ता तैयारी की है, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। विद्युत कार्यपालक अभियंता मधेपुरा ई.अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों (पावर हाउस) में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। एवं प्रत्येक प्रखंडवार नियंत्रण कक्ष में कनीय विद्युत अभियंता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पूरे दिन स्थिति पर नजर रखेंगे और किसी भी विद्युत समस्या के उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि मतदान दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरतें तथा किसी भी विद्युत गड़बड़ी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही सभी उपकेंद्रों के कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में चौकसी के साथ ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया गया है। मतदान दिवस पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विभिन्न पावर हाउस और अधिकारियों के संपर्क नंबर भी में जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित संवाद स्थापित किया जा सके। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मतदान दिवस पर विभागीय पदाधिकारी जिला, अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन के साथ सतत समन्वय बनाकर रखेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित समस्याहोने पर तुरंत इसका निष्पादन किया जाएगा और पूरे जिले में निर्वात रूप से बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सके ताकि निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो।

जारी प्रमुख संपर्क नंबर

फ्यूज कॉल सेंटर : *9264456423*

मधेपुरा पावर हाउस : *7763815553*

भेलवा पावर हाउस : 9031018792

धुरगोण पावर हाउस : 6287742858

घैलाढ़ पावर हाउस : 7368800345

खुर्दा पावर हाउस : 9031005239

कुमारखंड पावर हाउस : 7368800346

मानिकपुर पावर हाउस :9264440864

मेडिकल कॉलेज पावर हाउस : 6287395678

मुरलीगंज पावर हाउस : 7763815554

परमानंदपुर पावर हाउस : 6287395676

शंकरपुर पावर हाउस : 7763815561

सिंहेश्वर पावर हाउस : 7763815559

गम्हरिया पावर हाउस : 7763815560

विधुत कार्यपालक अभियंता मधेपुरा

श्री अरविन्द कुमार(मधेपुरा) : 7763815329

सहायक विधुत अभियंता

श्री दीपक कुमार दास(मधेपुरा) : 7763815249

श्री विजय कुमार(सिंहेश्वर) : 6287342745

श्री तारानंद कुमार यादव(मुरलीगंज) : 6287901085

कनीय विधुत अभियंता ( प्रखंडवार )

श्री सुशील कुमार(मधेपुरा शहरी) : 7763814883

श्री पांडव कुमार (पूर्वी मधेपुरा) : 7763814884

श्री चंदन कुमार यादव ( पश्चिमी मधेपुरा) : 6287395677

श्री अमित कुमार (सिंहेश्वर) : 7763814885

श्री अभिजीत कुमार राणा (शंकरपुर) : 7768800459

श्री धीरज कुमार (गम्हरिया) : 7768800460

श्री अजीत कुमार (घैलाढ़) : 9264440738

श्री अमरनाथ गुप्ता (मुरलीगंज उत्तरी) : 7763814886

श्री मुरारी कुमार (मुरलीगंज दक्षिणी) : 9264440739

श्री सुजीत कुमार(कुमारखंड उतरीं) : 7763818899

श्री शंभू कुमार(कुमारखंड दक्षिणी) : 9264440740

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now