Marquee Tag
Mdp Live News की बेबसाईट का डिजाईन कार्य अभी प्रगति पर है. इस लिए आपको हो रहे असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हो रहे असुविधा को ठीक की जा रही है...

---Advertisement---

Madhepura:छात्र राजद के द्वारा बीएनएमयू के डीएसडब्लू को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया

Madhepura:छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव के नेतृत्व में बुधवार को छात्र राजद के प्रतिनिधिमंडल ने बीएनएमयू के डीएसडब्लू को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि पैट के माध्यम से पीएचडी में संगीत विषय को स्थायी रूप से शामिल किया जाय. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में यूजीसी के गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है. यूजीसी के दिशा-निर्देश के विरुद्ध कार्य कर रही है. पैट-22 व पैट-23 में विश्वविद्यालय ने राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी व हिंदी विभागों में सीट शून्य दिखाया गया है. विश्वविद्यालय ने पैट- 22 व पैट-23 को मिलाकर रिक्ति जारी की है. इसके बावजूद पांच विषयों में सीट खाली रहना, छात्रहितों के लिए कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सीबीसीएस कोर्स से स्नातक कर रहे हजारों छात्र-छात्राएं पंजीयन से वंचित हो गए हैं. उनके लिए पुनः पंजीयन की तिथि घोषित की जाय.

बता दें कि विश्वविद्यालय अंतर्गत पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, सर्व नारायण सिंह, राम कुमार सिंह कॉलेज, सहरसा एवं विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस, मधेपुरा में संगीत से स्नातकोत्तर की डिग्री दी जाती है, जिसमें एक ही पीएचडी धारी है. विश्वविद्यालय के नॉर्थ केंपस स्थित संगीत विभाग के विभागध्यक्ष पंकज शर्मा पीएचडी धारी है. उन पर के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लग चुका है. कई छात्रों ने इन बातों कि सूचना लिखित रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन को दे चुके है. लिखित रूप से सूचना देने वाले एवं उनको कुछ बोल देने वाले छात्रों को उनके द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर देकर परीक्षा में प्रमोटेड करते हुए कई आरोप भी लगा दिए गए हैं. जिससे छात्र डर जाए और उनके खिलाफ विश्वविद्यालय में आवेदन ना दें और उनकी मर्जी में अपनी सहभागिता दें.प्रतिनिधिमंडल में जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, जिला महासचिव नीरज कुमार, सुमन कुमार, अंकुश कुमार, नितेश कुमार, किम्मी प्रिया, कृष्णा कुमार, अभिनव कुमार, गौरी कुमारी, कुमारी ऋषिका, प्रीति प्रगति, मनीषा कुमारी, अंकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

LATEST Post