---Advertisement---

Madhepura:बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के रिक्त 19,838 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की आयोजित लिखित परीक्षा को लेकर बैठक हुई

Madhepura:जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा श्री संदीप सिंह द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या-01/2025 के अन्तर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के रिक्त 19,838 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की आयोजित लिखित परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था की आदर्ष स्थिति बनाए रखने एवं कदाचाररहित परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को ब्रिफिंग किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, (आपदा), मधेपुरा श्री मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधेपुरा मो0 तारिक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधेपुरा श्री अमन कुमार सुमन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के रिक्त 19838 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक-16.07.2025(बुधवार), 20.07.2025(रविवार), 23.07.2025(बुधवार), 27.07.2025(रविवार), 30.07.2025(बुधवार) एवं 03.08.2025(रविवार) को एक-एक पाली में समय 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय 09ः30 बजे पूर्वाह्न है।

बिहार पुलिस के लिखित परीक्षा के अवसर पर जिला स्तर पर समाहरणालय, मधेपुरा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। किसी प्रकार की संवाद/समस्या या कठिनाई होने पर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06476-222220 पर दी जा सकती है।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version