रिपोर्ट:पप्पू आलम
Supaul:त्रिवेणीगंज- डीएम सावन कुमार के निर्देशन पर जिले में लगातार ताबड़तोड़ अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, सोमवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल प्रशासन अभिषेक कुमार द्वारा त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया, बुलडोजर से कई दुकानों को तोड़ा गया एसडीएम अभिषेक कुमार डीएसपी विपिन कुमार, थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत खुद इसकी कमान संभाल रखी थी, अनुमंडल प्रशासन ने शहर के ब्लॉक चौक से यह कार्रवाई शुरू की बुलडोजर ने दुकान के सामने नालियों के उपर लगे शेड व होर्डिंग, फुटपाथ और सड़क के किनारे अवैध रूप से बनाई गई दुकानों और खड़े वाहनों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया ,हालांकि प्रशासन की ओर से कहा गया कि दुकानदारों को पहले ही नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, माईकिंग भी कराया गया था
सम्बंधित ख़बरें





लेकिन बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया मजबूरी में यह कार्रवाई करनी पड़ी बुलडोजर चलता देख कर कई दुकानदार स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे, इस दौरान एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे. जिला प्रशासन सावन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण लगातार जाम की समस्या बनी रहती थी, जिसके कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जहां फुटपाथ और सड़कों पर अवैध रूप से दुकानें बनी हुई थीं, एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा यह कार्रवाई आवश्यक थी क्योंकि अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा आ रही थी और शहर में विकास कार्यों में भी रुकावट आ रही थी, एसडीएम ने बताया है कि दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया, ऐसे में यह आवश्यक हो गया था कि अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, इस कार्रवाई से जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं प्रभावित दुकानदारों में गहरी नाराजगी और मायूसी देखी जा रही है, इस पूरे मामले में त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी रामसेवक रावत दलबल के साथ डटे हुए थे।