Madhepura:क्रिश्चियन हॉस्पिटल निरंतर रूप से ग्रामीण समुदायों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। हाल ही में अस्पताल के दंत विभाग में कई नई सुविधाएँ जोड़ी गई हैं, जिससे अब यहाँ मरीजों को और बेहतर एवं व्यापक उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

अस्पताल ने अब जनरल एनेस्थीसिया (सामान्य बेहोशी) के अंतर्गत ऑपरेशन थिएटर (OT) में उपचार की सुविधा को जोड़ा है। यह सुविधा विशेष रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी होगी जिनका उपचार सामान्य स्थिति में संभव नहीं होता जैसे की छोटे बच्चे यह मानसिक रोग से पीड़ित मरीज़। इसके साथ ही कम्युनिटी डेंटिस्ट्री (Community Dentistry) को भी सशक्त किया गया है ताकि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में रह रहे लोगों को गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवाएँ मिल सकें। उद्घाटन कार्यक्रम में चेनई से आयें हुए जे0 से0 ऍफ़0 के टीम भि भाग लिए |
डॉक्टर नैना जॉनसन (विभाग के प्रमुख) का कहना है की “ हम इश्वर के प्रति आभारी हैं कि उनकी कृपा से हमारे अस्पताल में ऑर्थोडॉन्टिक सेवाएँ (Orthodontic Services) भी प्रारंभ की जा चुकी हैं। अब मरीजों को दाँतों की बनावट, आकार और स्थिति से जुड़ी समस्याओं का आधुनिक उपचार यहीं पर उपलब्ध होगा।“
सम्बंधित ख़बरें





मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल का दंत विभाग केवल अस्पताल परिसर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नियमित रूप से कम्युनिटी डेंटल कैम्प आयोजित कर रहा है, जिसके माध्यम से सैकड़ों वंचित और जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इन सेवाओं के द्वारा अस्पताल ग्रामीण समुदायों तक पहुँच बनाकर दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है और समय पर उपचार के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में दंत समस्याएँ अक्सर अनदेखी रह जाती हैं, जिसके कारण लोग गंभीर संक्रमण और दर्द से पीड़ित होते हैं। ऐसे में मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल की यह पहल अत्यंत सराहनीय है, जो न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है बल्कि समुदाय को स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर कर रही है।







