---Advertisement---

Madhepura:कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग के फाइनल में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल और बालक वर्ग में हॉली क्रॉस स्कूल चकला ने कब्जा जमाया

Madhepura:बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग के फाइनल में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा ने 39 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया ने 35 अंक प्राप्तकर उपविजेता रही।

*अंडर 14 बालक वर्ग में हॉली क्रॉस चकला ने 31 अंक प्राप्त कर विजेता कब पर कब्जा जमाया 

*जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने 29 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा 

विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को कला संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक सारी शिक्षा सुश्री आम्रपाली ने मेडल और कपड़े देकर सम्मानित किये।कबड्डी के संयोजक सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को अंडर 17 बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल संचालन में शिक्षक विमल भारती,कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी शिक्षक प्रवीण कुमार,खेल शिक्षक कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार,गुलशन कुमार, गौरी शंकर कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार, मिथुन कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार, सुगंध कुमार, अंकित कुमार, मिथुन कुमार, मिथिलेश कुमार, रामानुज यादव ने अग्रणी भूमिका निभाई।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version