---Advertisement---

Saharsa:कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के 24 वें जिला सम्मेलन में पुनः तीसरी बार सर्वसम्मति से कामरेड रणधीर यादव को पार्टी जिला सचिव चुना गया।

Saharsa:23 – 24 नवंबर को सत्तर कटैया के वरहशेर कुम्हरघाट में देर रात तक चले भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम सहरसा के 24 वें जिला सम्मेलन में पुनः तीसरी बार सर्वसम्मति से कामरेड रणधीर यादव को पार्टी जिला सचिव चुना गया। सम्मेलन के प्रथम दिन पार्टी के राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन एवं तमाम नेताओं व कार्यकर्त्ताओं द्वारा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने पश्चात लाल झंडों से पटा-भड़ा मैदान,बेण्ड – बाजे एवं ढ़ोल निगारों के थाप पर नाचते गाते कार्यकर्ता, हजारों की भीड़, कामरेड गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न खुलाधिवेशन सभा को पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह खेतिहर मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड बिक्रम सिंह, पार्टी राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह बिहार पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड बिनोद कुमार, पार्टी जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव सहित अन्य जिला एवं स्थानीय नेताओं द्वारा संबोधित किया गया।

पुनः संध्या साढ़े छः बजे से बाढ़ आश्रय के विशाल भवन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों एवं अंचलों से आये 243 प्रतिनिधियों का प्रतिनिधि सत्र कामरेड गणेश प्रसाद सुमन, कामरेड रामचंद्र महतो एवं कामरेड नीलम पाण्डेय की अध्यक्षमंडली में प्रारंभ हुई। शोक प्रस्ताव के बाद पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह खेतिहर मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड बिक्रम सिंह द्वारा देश दुनिया की राजनीति परिस्थिति एवं पार्टी संगठन की विस्तार पूर्वक चर्चा करते सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह बिहार पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार, विरादरना संगठन के नेताओं, सम्मेलन स्वागत समिति के स्वागताध्यक्ष मनोरंजन पांडेय, स्वागत समिति सचिव कामरेड कृष्ण दयाल यादव, स्वागत समिति कोषाध्यक्ष ब्रजेश बामपंथी ने सम्मेलन का अभिनंदन किया। पार्टी जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव द्वारा विगत सम्मेलन से इस सम्मेलन तक तीन वर्षों का राजनीतिक एवं सांगाठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

दुसरे दिन सुबह 09 बजे से चले प्रतिनिधि सत्र में पार्टी जिला सचिव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर 46 प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया। कुछ संसोधन उपरांत प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पारित किया गया। 25 सदस्यीय नई पार्टी जिला कमेटी का गढ़न सर्वसम्मति से किया गया। जिसके सचिव पुनः तिसरी वार कामरेड रणधीर यादव सर्वसम्मति से चुने गये। 22 – 24 दिसंबर 2024. को दरभंगा में आयोजित पार्टी राज्य सम्मेलन के लिए कामरेड कृष्ण दयाल यादव, कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह, कामरेड इन्द्रदेव प्रसाद इन्दू, कामरेड गुरुदेव शर्मा, कामरेड सुकनी देवी, कामरेड शकील अहमद खां, कामरेड ब्यास प्रसाद यादव, कामरेड रमेश यादव, कामरेड कुलानन्द कुमार, कामरेड नसीमुद्दीन कुल 10 पूर्ण, कामरेड बद्रीनारायण मंडल एवजी एवं कामरेड डोमी पासवान दर्शक प्रतिनिधि का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। सम्मेलन का पर्यवेक्षण पार्टी राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी एवं पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड बिनोद कुमार द्वारा किया गया। सम्मेलन की प्रमाणिकता के लिए प्रमाण समिति द्वारा प्रमाण समिति रिपोर्ट कामरेड कुलानन्द कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। नवनिर्वाचित जिला सचिव द्वारा सम्मेलन की तमाम कार्यवाही को सही व सुचारू ढंग से चालू करवाने एवं प्रतिनिधियों के बेहतर स्वागत व्यवस्था एवं सहयोग के लिए स्वागत समिति को पार्टी की ओर से धन्यवाद किया। समापन भाषण कामरेड बिनोद कुमार एवं अन्तर्राष्ट्रीय गीत के साथ सम्मेलन की कार्यवाही खत्म की गयी। कृष्ण दयाल यादव, ब्रजेश बामपंथी,नन्द किशोर यादव, सियाराम पासवान, पृवत यादव, लक्ष्मी पासवान, महेंद्र शर्मा, भोला यादव, रामलाल टूड्डू, संजू मुर्मू, श्रवण राम आदि ने सम्मेलन की सफलता के लिए दिन रात एक कर तमाम तरह के कामों को करते रहे।

भवदीय

रणधीर यादव

सीपीएम जिला सचिव सहरसा।

Exit mobile version