---Advertisement---

Madhepura:बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी शाखा मधेपुरा में नई टीम का हुआ गठन

Madhepura:दिनांक 22.6.25 को शाम 7 बजे बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन मधेपुरा शाखा के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के अध्यक्षता में हुई जिसमें सत्र 25-27 के लिए नई टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस टीम में राजेश सुल्तानिया (पप्पू ) को अध्यक्ष , संजय सर्राफ (भंटू) एवं दीपक पंसारी को उपाध्यक्ष, बद्री बाहेती को शाखा मंत्री एवं मनीष प्राणसुखका को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही साथ 11 सदस्यीय कार्यसमिति एवं 5 सदस्यीय सलाहकार समिति का भी चयन किया गया।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version