Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधेपुरा की टीम बेगूसराय रवाना

Madhepura:बेगूसराय जिले में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधेपुरा की टीम बेगूसराय रवाना हो गई। मधेपुरा का पहला मैच अररिया से बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में खेला जायेगा।
टीम को रवाना करते हुए मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष  गौरीशंकर “टुनटुन” ने टीम के सदस्यों को शुभकामना दी।
टीम इस प्रकार है :
1. आरव राज,
2. ओंकार ,
3. साकिब,
4. अक्षत सरकार
5. शुभ शर्मा
6. अमृत राज
7. कन्हिया कुमार
8. हिमांशु कुमार
9. इजमामुल हक
10. एकांश मिश्रा
11. प्रियांशु राज
12. नवीन खिहरी
13. अश्वनी राज
14. रविशंकर कुमार
15. आशीष कुमार,कोच-अमित कुमार आनंद ,टीम मैनेजर- आलोक कुमार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now