---Advertisement---

Madhepura:मधेपुरा की बेटी आर्किटेक्ट मोना कौशिकी का बीपीएससी में चयन, माननीय मुख्यमंत्री से प्राप्त हुआ नियुक्ति पत्र

Madhepura:मधेपुरा जिले के लक्ष्मीपुर मोहल्ला, वार्ड संख्या 16 की होनहार बेटी आर्किटेक्ट मोना कौशिकी (पुत्री – श्री ब्रजेश कुमार एवं श्रीमती शीला कुमारी तथा स्व. श्री राम लगन ठाकुर की पौत्री) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे मधेपुरा जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

उन्हें बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट (लेवल 9) के पद पर चयनित किया गया है। दिनांक 25 जून 2025 को पटना स्थित संवाद भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्हें यह नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी द्वारा ससम्मान प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि पर मधेपुरा सहित उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। मोना कौशिकी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार, आदरणीय चेयरमेन सर, अपने मेंटर्स, तथा सभी शुभचिंतकों को दिया है जिन्होंने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।

उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षाविद् ख्याति लब्ध समाजिक कार्यकर्ता प्रो० फिरोज मंसूरी प्रो० रामचन्द्र प्रसाद मंडल डॉ०आलोक कुमार मंडल मोहन मंडल जनेश्वर शर्मा कैलाश ठाकुर सुधीर ठाकुर महेन्द्र शर्मा जगदीश मंडल विनित चन्द्रवंशी तुरबशु सचिन्द्र शहनवाज मंसूरी अनिता देवी ने भी बधाई दी है।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version