Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार

Madhepura:पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के निर्देशन में पुलिस द्वारा कांड में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 21.06.2025 को एस.टी.एफ टीम एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर रात्री में बघरा के समीप बाबा विशु स्थान के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुरैनी थाना कांड सं0-46/25 में वांछित प्रा०अभि० केशव यादव, उम्र करीब-27 वर्ष, पिता-अवधकिशोर यादव सा0-गणेशपुर, वार्ड न0-10, थाना-पुरैनी, जिला-मधेपुरा को मोटरसाइकिल एवं केशव यादव के पिट्टू बैग सहित घेरा में लिया तलाशी के क्रम में केशव यादव के पिट्टू बैग में एक लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। उक्त संदर्भ में पुरैनी थाना कांड सं0-113/25, दिनांक-22.06.2025 धारा-25 (1-बी) ए/26 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणी :-

> प्रा०अभि० केशव यादव उम्र करीब 27 वर्ष, पिता-अक्धकिशोर यादव सा०-गणेशपुर, वार्ड न0-10,थाना-पुरैनी, जिला-मधेपुरा।

बरामदगी :-

01. लोहे का बना देशी कट्टा -01 अदद 02. जिन्दा कारतूस-02 अदद 03. मोबाईल-01 अदद

04. मोटरसाईकिल-01 अदद

आपराधिक इतिहास :-

०९. पुरैनी थाना काण्ड संख्या-134/23 दिनांक-14/06/23 धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट

02. पुरैनी थाना काण्ड संख्या 22/21 दिनांक 07/02/2021 धारा 302/120 (बी0)/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं

3(ii)(ए)एससी/एसटी अधिनियम।

03. पुरैनी थाना काण्ड संख्या 182/20 दिनांक 27/10/2020 धारा-392/411 भाट द०वि०

04. पुरैनी थाना काण्ड संख्या-129/19 दिनांक-01/07/2019 धारा-341/323/379/384/385/354/504/506/34 भा०द०वि०

05. पुरैनी थाना काण्ड संख्या-39/20 दिनांक-11/03/2020 धारा-341/323/325/379/385/504/506/34 भा०व०वि०

06. पुरैनी थाना कांड सं0-46/25, दिनांक-14.03.2025, धारा-140 (1), 126 (2),115 (2), 109,3 (5) बी. एन. एस 2023

छापामारी दल :-

01. पु०नि० राघव शरण।

02. पु०अ०नि० शंभू कुमार

०३. प्र०पु०अ०नि० रिजवान अहमद

04. एस.टी.एफ टीम

04. थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / पुलिसकर्मी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post