Madhepura:जिला जद यू कार्यालय मधेपुरा में जद यू जिलाध्यक्ष डॉक्टर रमेश ऋषिदेव की अध्यक्षता में दिन के 11 बजे एनडीए नेताओं की बैठक आयोजित हुई बैठक में सर्व सम्मति से आगामी 13 सितंबर को भूपेंद्र नारायण नारायण मंडल स्टेडियम परिसर में मधेपुरा विधानसभा का एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सफल बनाने का संकल्प लिया और रणनीति तैयार की गई बैठक में मुख्य रूप से जद यू के जिला संगठन प्रभारी अशोक बादल जी संयोजक मुकेश जैन जी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव लोजपा जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान हम के जिलाध्यक्ष संतोष राय रालोमो के पिंटू मेहता जद यू के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी मधेपुरा विधानसभा प्रभारी मोहिउद्दीन राईन, महेंद्र पटेल निखिल मंडल, सत्यजीत यादव, अशोक चौधरी, नरेश पासवान, बी बी प्रभाकर, बौआ यादव, बरूण कुमार मेहता भाजपा के त्रिभुवन मंडल राजेश कुमार विनोद सरदार रालोमो के सीताराम कुशवाहा इफ्तिखार आलम युगल पटेल आदि नेताओं ने भाग लिया और कार्यक्रम की सफलता हेतु 10 सितंबर को भाजपा जिला कार्यालय मधेपुरा में मधेपुरा प्रखंड, मुरलीगंज प्रखंड एवं नगर परिषद मधेपुरा के कार्यकर्ताओं की बैठक 10 बजे से 1 बजे दिन से गम्हरिया एवं चार बजे से घैलाढ प्रखंड में कार्यकर्ताओं की बैठक करने की बात हुई।
---Advertisement---
Madhepura:13 सितंबर को भूपेंद्र नारायण नारायण मंडल स्टेडियम परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं का होगा सम्मेलन
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:13 सितम्बर को होगी बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा
11 September 2025
22:09
